दिवाली पर लक्ष्मी की पूजा की जाती है, लेकिन कुछ लोग अंधविश्वास के चलते पूजा के नाम पर मूर्खता और हिंसा करने से भी परहेज़ नहीं करते. गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे अपराधियों को पकड़ा है जो दिवाली पर उल्लुओं की तस्करी कर रहे थे. ये लोग उल्लुओं की तस्करी पैसा कमाने के लिए कर रहे थे. ये उल्लू उन लोगों को बेचे जाने थे, जो इन मासूम पक्षियों को अमीर बनने की चाहत में बलि चढ़ा देते.