दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक घर से तीन लाशें मिलीं. आखिर पुलिस की काफी तफ्तीश के बाद कातिल भी सामने आया और उसका मकसद भी. पुलिस के मुताबिक महज कुछ रुपयों के लिए इस कत्ल को अंजाम दिया गया.