साल का आखिरी सूर्यग्रहण खत्म हुआ, दिल्ली में भी लोगों की दिलचस्पी रही लेकिन बादलों की वजह से ग्रहण के दीदार हुए मुश्किल. दिल्ली में पीएम मोदी ने भी देखा सूर्य ग्रहण। ट्वीट करके दी जानकारी. सूरज पर चांद के साए से आसमान में दिखा अद्भुत नजारा. आसमान में देखा रिंग ऑफ फायर. सूर्यग्रहण के पहले और बाद में देशभर के पवित्र मंदिरों में आस्था की डुबकी। सुबह से ही नहीं खुले मंदिरों के कपाट.