जब से दिल्ली में नए ट्रैफिक नियम लागू हुए हैं तब से दिल्लीवाले डरे सहमे हैं. लगने वाले भारी जुर्माने ने लोगों को रास्ते पर ला दिया है. लेकिन इन्हीं नियमों से जुड़े कुछ ऐसे प्रावधान हैं जो दिल्लीवालों को जेल की हवा भी खिलाएंगे. गुरुग्राम में एक स्कूटी का 23 हज़ार रुपये का चालान काटा गया है. गीता कॉलोनी का एक शख्स किसी काम से गुरुग्राम गया था. वहां पुलिस ने उसका चालान काट दिया. पुलिस ने विदाउट हेलमेट, विदाउट आर सी, विदाउट पॉल्यूशन, विदाउट ड्राइविंग लाइसेंस, विदाउट इंश्योरेंस का चालान काटा है. दिनेश मदान नाम के शख्स की स्कूटी को गुरुग्राम पुलिस ने जब्त कर लिया. कल यानी 2 सितंबर को तकरीबन 1 बजे रेस्ट हाउस के सामने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने इस स्कूटी का चालान काटा था. देखें ये रिपोर्ट.