पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके की एक डांस एकेडमी में डांस टीचर ने 12वीं की छात्रा से छह माह तक दुष्कर्म किया और वीडियो बनाई. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपये वसूल लिए. वीडियो डिलीट करने के बदले में आरोपी डेढ़ लाख रुपये की और मांग कर रहा था. जिसके बाद छात्रा ने परिजनों को बताया, तो उनकी शिकायत पर साहिबाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी डांस टीचर व उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है.