रमजान का पाक महीना खत्म होने को है और जल्द ही ईद मनाई जाएगी. रमजान की रौनक की बात ही अलग है. बाजार गुलजार हैं और लोगों ने ईद के लिए खरीदारी भी शुरू कर दी है. वहीं रमजान की बात लजीज खाने के बिना अधूरी ही रहेगी. दिल्ली अपने लजीज खाने के लिए दुनियाभर में मशहूर है. पुरानी दिल्ली के अलावा कई और इलाके हैं जहां रमजान की रौनक देखते ही बनती है. दिल्ली का जाकिर नगर निहारी के लिए मशहूर है. दूर-दूर से लोग यहां पर जावेद की निहानी का जायका लेने पहुंचते हैं. देखें दिल्ली आजतक की खास पेशकश.
The holy month of Ramzan will be soon over and people will celebrate Eid. The markets are crowded. In this Ramzan special show of Delhi Aajtak, we bring you the famous delicacies of Delhi which should a must for every food lover. For more details watch the video.