वसुंधरा एन्क्लेव के मनसारा अपार्टमेंट में बीते रविवार को हुई मां-बेटी की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सैंकी शर्मा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सैंकी शर्मा वारदात वाले दिन अपने दोस्त विनय उर्फ विक्रांत नागर के साथ वसुंधरा एन्क्लेव पहुंचा और फिर दोनों मां-बेटी की हत्या कर दी. आरोपियों ने दोनों पर चाकू से आठ से दस बार वार किए. इस मामले में पुलिस ने विक्रांत नागर को सोमवार रात राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया था. बता दें कि विक्रांत मृतका के साथ लिव-इन में रहता था, करीब चार साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. लेकिन बीते तीन महीने से दोनों के बीच तकरार चल रही थी और इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रच डाली.