ग्रेटर नोएडा का बुद्धा सर्किट विंटेज कार रैली होनी है. 19 फरवरी को आप यहां हिंदुस्तान के राजों रजवाड़ों और विदेशी शाही परिवारों की पुरानी कारों की रेस देख पाएंगे. आम लोगों के लिए बुद्धा सर्किट में एंट्री फ्री रहेगी.ये हिंदुस्तान के राजों रजवाड़ों की शान की सवारियां हैं जो उनके साथ खुद ही रिटायर हो गई हैं. ये उस दौर की कारें हैं जब ये चंद अमीरों के घरों की शोभा बढ़ाती थीं. उस दौर की इन कारों को देखने का मौका आपको एक बार फिर 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल विंटेज कार रैली में मिलेगा. जो ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में 19 फरवरी को होगी. पहली बार बुद्धा सर्किट में हो रही विंटेज कार रैली के जज भी खास होंगे.
विंटेज कार रैली में हिंदुस्तान की 85 क्लासिक कारें और विदेश की 10 कारें होंगी. इसके अलावा पुराने जमाने की मोटरसायकिल भी होंगी. विदेशी कारों में 1912 की रॉल्य रायल सिल्वर घोस्ट, 1967 की फैंटम 5 और 1922 की मून भी अपना जलवा दिखाएंगी.