दिल्ली के सुपरमैन को आज सुप्रीम फटकार पड़ी. जी हां कूड़ा हो या कूड़े का पहाड़ दिल्लीवाले दोनों से ही तबाह होते रहे हैं.लेकिन आजतक कोई नहीं जान पाया कि ये कूड़ा कब हटेगा. सुप्रीम कोर्ट ने आज यही सवाल उपराज्यपाल अनिल बैजल से पूछा, लेकिन इतने सख्त लहजे मे, जो शायद पहले कभी नहीं दिखा.