गर्मी का सूरज अभी पूरी तरह तमतमाया भी नहीं है कि दिल्ली का गला सूखने लगा. कई इलाकों में पानी का किल्लत है तो कहीं पानी आ ही नहीं रहा है. कहीं गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. दिल्ली को मुफ्त पानी का वादा करने वाले केजरीवाल के राज में लोग एक- एक बाल्टी पानी के लिए तरस रहे हैं.