दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना पर ब्रेक लग गया है. रेलवे ने ट्रेनों की कमी बताकर योजना पर रोक लगा दी है. योजना रोके जाने से नाराज आम आदमी पार्टी(AAP) ने सीधे बीजेपी पर हमला बोल दिया है. गोपाल राय का आरोप है कि केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी के इशारे पर तीर्थ यात्रा योजना को रोका गया है. बीजेपी ने बौखलाहट में ऐसा कदम उठाया है. पोस्टमार्टम में देखिए दिनभर की बड़ी खबरें.