शुक्रवार को भी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतरे. हर तरफ सरकार विरोधी नारे सुनाई दे रहे थे. लोगों की मांग है कि नागरिकता कानून को वापस लिया जाए. जामा मस्जिद में आज जुमे की नमाज अदा हुई और फिर हक की आवाज बुलंद हुई. हाथों में तिरंगा, बापू-अंबेडकर की तस्वीरें और संविधान की कॉपी के साथ देश के अल्पसंख्यक तबके ने उस कानून को खारिज करने का पैगाम जारी किया जिसके बारे में उनके अपने आरोप और आक्रोश हैं.