यूं तो दिल्ली में हर रोज कोई न कोई जुर्म तो ऐसा होता ही है जिसका शिकार किसी न किसी महिला बनती है. ऐसी सुर्खियां अक्सर सुनते हैं लेकिन आइए हम आपको कुछ ऐसी महिलाओं तक ले जाएं जिन्हें देखकर न सिर्फ आपको हौसला मिलेगा बल्कि गुनाह के बढ़ते हौसले पस्त भी पड़ जाएंगे.