निर्भया के गुनहगारों की 1 फरवरी को होने वाली फांसी टल गई है. पटियाला हाउस कोर्ट ने शनिवार को होने वाली फांसी के डेथ वारंट पर रोक लगाई है. कोर्ट के फैसले पर निर्भया की मां आशा देवी रो पड़ीं, दुख जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि दोषियों को अनंत काल तक फांसी नहीं होगी. याचिका में राष्ट्रपति के पास दया याचिका लंबित होने का हवाला दिया था. बुधवार को विनय के वकील ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाई थी.