वो लड़की जब एक-एक कर दिल्ली के पांच कारोबारियों से खुद को इवेंट मैनेजर बता कर मिली, तो किसी ने ख्वाबों में भी नहीं सोचा था कि वो उनकी ज़िंदगी तबाह करने आई है. लेकिन चंद दिनों में ही लड़की कारोबारियों को गैंगरेप के इल्ज़ाम में जेल भिजवा चुकी थी और उनके घरवालों से अपने गैंग के साथ मिलकर मुकदमा वापस लेने के लिए सौदेबाज़ी करने लगी. यानी हनीट्रैप की डील. और ये डील थी पूरे दस करोड़ की.