एक के बाद एक कई बम धमाकों में सैकड़ों बेगुनाहों के ख़ून से हाथ रंगनेवाला मोस्ट वान्टेड आतंकवादी अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ़ तौकिर उर्फ़ इंडिया का बिन लादेन आख़िरकार पकड़ा गया. वो तो गनीमत रही कि इस बार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को वक्त रहते उसके नापाक इरादों की खबर मिल गई, वरना वो फिर से हिंदुस्तान में इंडियन मुजाहिदीन और सिमी की जड़ें मजबूत करना चाहता था.