गुड़गांव की एक कंपनी का एक सर्वर अचनाक डाउन हो गया. कंपनी ने आईटी एक्सपर्ट को बुलाया और सर्वर के कुछ पार्ट्स भी बदलवा दिए. लेकिन, सर्वर फिर भी नहीं चला. कुछ दिन बाद कंपनी के पास एक मेल आया जिसमें कंपनी के सर्वर का पासवर्ड देने के एवज में 26 लाख की मोटी रकम मांगी गई थी.