निर्भया के गुनहगारों के लिए जब से पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया है तब से जहां एक तरफ जेल प्रशासन एक बार फिर से फांसी की तैयारियों में जुट गया है वहीं दूसरी तरफ दोषी इस जुगत में लगे हुए है कि कैसे फांसी की तारीख को टाला जा सके. लेकिन फांसी की नई तारीख आने के बाद चारों ने चुप्पी साध ली है. तिहाड़ जेल में बंद अक्षय , मुकेश , पवन और विनय की हालत खराब है. उनके चेहरे के हाव-भाव तक बदल गए हैं. चारों के चेहरे पर हमेशा उदासी छाई रहती है और सभी ने अपने-अपने सेल में चुप्पी साध ली है. देखें ये रिपोर्ट.