राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हैरान करने वाला हादसा सामने आया है. सफदरजंग अस्पताल के पास सफदरजंग एंक्लेव में रविवार तड़के हुई सड़क दुर्घटना में बुधवार को नया मोड़ आ गया. बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक ने जानबूझकर बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी थी. जिसके बाद
अस्पताल में भर्ती बाइक सवार एक युवक की बुधवार को मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल बाइक सवार युवक के बयान के बाद नया मोड़ आया है. इस घटना में सबसे हैरान करने वाली बात ये सामने आई है कि इसके पीछे सिगरेट को लेकर हुआ झगड़ा था.