एक अदावत, छह कत्ल, एक ही परिवार को किस्त दर किस्त मिली मौत. देश की राजधानी जुर्म से अनजान नहीं है. लेकिन सीरियल किलिंग की इस वारदात ने दिल्ली को भी दहला दिया है. लाशों की बरामदगी के साथ बुराड़ी के स्थानीय बीएसपी नेता के परिवार को मौत के घाट उतारने के मामले की परतें खुल रही हैं. पीसीआर में इसके साथ देखिए दिल्ली के बेरहम स्नैचर्स ने कैसे एक 80 साल के बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा.