मंदिर, पूजन हवन या फिर कोई शुभ कार्य क्यों ना हो... आपने किसी पंडित से या तो तिलक लगवाया होगा या फिर तिलक लगाते देखा होगा... लेकिन क्या आप जानते हैं कि तिलक का हिंदू धर्म से क्या संबंध है. आखिर क्यों हिंदू धर्म में तिलक को महत्व दिया जाता है.