दिल्ली के पीरागढ़ी में फैक्ट्री में लगी भीषण आग...थोड़ी ही देर में पूरी फैक्ट्री खाक. हादसे के वक्त फैक्ट्री में मौजूद थे मजदूर..आग लगते ही मची अफरा-तफर. आग पर काबू करने के लिए मौके पर पहुंची 27 दमकल की गाड़ियां...घंटों की मशक्कत बुझी. फिलहाल आग लगने के कारणों को खुलासा नहीं...हादसे के बाद सभी मजदूर सुरक्षित.