फेस्टिव, वेडिंग और ठंड का सीजन आने वाला है. ऐसे में युवा नए लुक में दिखना चाहते हैं, उनकी इस ख्वाहिश को क्लोथिंग ब्रांड ‘ला मोड’ पूरा करता है. दिल्ली में ला मोड के 40 आउटलेट्स हैं. ये आउटलेट्स सिर्फ मेन्स स्पेसिफिक हैं, जहां मेन्स वियर के लिए खास डिजाइन्स उपलब्ध हैं. आजतक संवाददाता मनीष और तनप्रीत ला मोड के नारायणा स्थित एक आउटलेट्स पर पहुंचीं और आउटलेट्स के मालिक एके गुप्ता से खास बातचीत की. ला मोड के नारायणा आउटलेट्स से दिल्ली आजतक का खास कार्यक्रम चलो बाजार देखिए.