दिवाली के पर्व पर बाजारों की रौनक देखते ही बनती है. इस त्योहार पर बड़ी से लेकर छोटी-छोटी दुकानें भी जगमगा रही होती हैं. हर दिवाली बाजारों में कुछ नया देखेने को मिलता है. तो इसीलिए आज चलो बाजार की टीम पहुंच गई है दिल्ली के मालवीय नगर और यहां हम जानेंगे कि बाजारों में इस दिवाली क्या खास और नया है. देखिए चलो बाजार.