रियल एस्टेट सेक्टर के लिए दिवालिया कानून गले की फांस बन गया है. पहले राउंड में इसने घर खरीदारों को लाचार बना दिया था और अब डेवलपर्स को बेचारा बना दिया है. घर खरीदारों के अधिकार इसमें बढ़ाए जाने के बाद इस साल अभी तक 1800 से ज्यादा केस डेवलपर्स के खिलाफ दर्ज कराए गए हैं. ये जानकारी सरकार ने संसद में दी है जिसके बाद डेवलपर्स ने इस कानून में बदलाव की मांग की है. देखें आपकी प्रॉपर्टी.