आप दिल्ली एनसीआर के चाहे किसी भी कोने में रहते हों लेकिन अगर आप घर बुक कराकर फंस गए हैं तो बीते हफ्ते तीन ऐसी बड़ी खबरें आई हैं जो होम बायर्स के लिए कानूनी तौर पर घर दिलाने में मददगार साबित हो सकती हैं. जानिए उन खबरों के बारे में.