स्मार्ट फोन के साथ ही एक बुरी लत भी युवाओं को लग गई है. वो लत है सेल्फी लेने की. जो कई बार जानेलवा भी साबित होती है. ये हकीकत जानने के बावजूद लोग सेल्फी के जुनून से बाज़ नहीं आते और अपनी जान जोखिम में डालते रहे हैं. सेल्फी के इसी जुनून में बीकानेर में एक शख्स अस्पताल पहुंच गया. तो पानीपत में 2 परिवारों के चिराग बुझ गए.