जासूसी शब्द जेहन में आते ही सबसे पहले जो नाम कौंधता है, वह है मोसाद. मोसाद का मतलब मौत. एक बार जो मोसाद की निगाह में चढ़ गया, उसका बचना मुश्किल ही नामुमकिन है. मोसाद के खूंखार एजेंट उसे दुनिया के किसी भी कोने से खोज निकालने का दमखम रखते हैं.
जी हां, हम बात कर रहे हैं इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद की, जिसे दुनिया की सबसे खतरनाक जासूसी एजेंसी कहा जाता है. इसका गठन 13 दिसंबर 1949 को हुआ था. अब आइए जानते हैं दुनिया की टॉप खुफिया एजेंसियों के बारे में.