नोएडा से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा से एक निजी चैनल की तथाकथित पत्रकार द्वारा ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. महेश शर्मा ने प्राइवेट चैनल में काम करने वाली एक महिला पत्रकार पर 2 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है. वहीं कैलाश हॉस्पिटल में पैसे मांगने गई महिला को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो सारा मामला सामने आ गया. महिला ने महेश शर्मा के एक स्टिंग को वायरल करने की धमकी के एवज में 2 करोड़ रुपए की मांग की थी.