दिल्ली के वीवीआईपी इलाके में लोधी एस्टेट में फायरिंग की वारदात सामने आई है. यहां सीआरपीएफ के एक जवान ने दूसरे साथी जवान को गोली मार दी, उसके बाद खुद को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया. सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह और इंस्पेक्टर दशरथ सिंह के बीच कुछ कहासुनी हुई. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर ने पहले इंस्पेक्टर को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. फायरिंग में दोनों की मौत हो गई है. फिलहाल डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है. देखें वीडियो.
A Central Reserve Police Force officer shoots his colleague, then himself in the Delhi VVIP 61 Lodhi estate area on Friday night. Sub-Inspector Karnail Singh and Inspector Dashrath Singh both succumbed to the injuries. After a verbal fight, the incident took place. Watch the video to know more.