दिवाली की रात गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने दिवाली की रात हुए एक युवक के कत्ल के आरोप में दो बादमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए दोनों आरोपियों ने दिवाली की रात जहीर अहमद नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
पकड़े गए आरोपी (फोटो-हिमांशु मिश्रा) पकड़े गए आरोपी (फोटो-हिमांशु मिश्रा)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

  • दिवाली की रात दिल्ली में युवक की हत्या
  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस ने दिवाली की रात हुए एक युवक के कत्ल के आरोप में दो बादमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ में आए दोनों आरोपियों ने दिवाली की रात जहीर अहमद नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

दीपावली की रात वेलकम थाने में किसी ने फोन करके बताया कि वेलकम पार्क में एक शख्स खून से लथपथ हालत में पड़ा है. जिसके बाद फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को पास के अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला कि मरने वाले युवक का नाम जहीर अहमद है. जहीर उत्तर प्रदेश के इस्लाम नगर का रहने वाला था.

Advertisement

वहीं पुलिस को शुरुआती जांच में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है लेकिन जब पुलिस ने जहीर की कॉल डिटेल की जांच की तो उसमें दो लोगों का नंबर कई बार था. पुलिस ने दोनों नंबरों की जांच की तो वे नंबर दो युवकों के थे, जिनका नाम सलमान और कमरूद्दीन है. पुलिस को ये भी पता लगा कि सलमान और कमरूद्दीन से जहीर का रुपयों को लेकर कुछ दिन पहले झगड़ा भी हुआ था.

इसके बाद पुलिस ने सलमान और कमरुद्दीन को खोजना शुरू किया. हालांकि दोनों का कोई अता-पता नहीं मिला. उनके फोन नंबर भी दीपावली की रात से ही बंद मिले. इसके बाद पुलिस का शक दोनों पर गहरा गया. पुलिस ने उनकी तलाश में अपने मुखबिर लगा दिए. इस बीच पुलिस के मुखबिर से उन्हें जानकारी मिली कि दोनों दुर्गा पुरी चौक के पास आ सकते हैं. जिसके बाद पुलिस ने वहां पर अपने लोग बिना वर्दी में तैनात कर दिए और फिर जैसे ही दोनों वहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो मिलकर बाइक चोरी और लूटपाट किया करते थे. जहीर के साथ उनका पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था. इसी बात पर दोनों ने दिपावली की रात पार्क में जहीर को गोली मार दी और फरार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement