यूपी के बरेली में एक युवक भीड़ की हिंसा (मॉब लिंचिंग) का शिकार हो गया. यहां भैंस चोरी के शक में उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. दुबई में टेलर का काम करने वाला यह शख्स अभी हाल ही में गांव आया था.
घटना कैंट कोतवाली की है, जहां बीती रात 20 साल के शाहरुख को भोलापुर हदोलिया गांव में लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला . पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी) अभिनंदन सिंह के मुताबिक, इस घटना में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि बीती रात शाहरुख अपने तीन मित्रों के साथ बाहर निकला था जहां लोगों ने इन चारों को भैंस चोर समझकर पकड़ लिया. तीन अन्य भागने में कामयाब रहे लेकिन शाहरुख पकड़ा गया और लोगों ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बाद में उसकी मौत हो गई.
एसपी अभिनंदन सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शाहरुख दुबई में टेलर का काम करता था और अभी हाल में छुट्टियों में गांव आया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई और गंभीर जख्म को मौत का कारण बताया गया है. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
शाहरुख के भाई ने 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन तीन लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है जो घटना के वक्त शाहरुख के साथ थे और भाग निकले थे. भैंस चोरी का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष ने भी कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
रविकांत सिंह