गुरुग्राम के टोल प्लाजा पर बुधवार को गन दिखाकर दो युवकों ने जमकर हंगामा मचाया. दोनों आरोपी युवक गन चमकाते हुए टोलकर्मियों को बिना पैसे दिए ही वहां से रवान हो गए. पुलिस को मामले की खबर मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को ट्रेस किया और आरोपियों को पकड़ लिया. लेकिन बाद में पता चला कि जिस गन की दम पर आरोपी दहशतगर्दी कर रहे थे. वह गन नकली निकली.
गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर बुधवार 9 बजकर 40 मिनट पर टोल पर आरोपी कार से पहुंचे थे. दोनों शराब के नशे में धुत्त थे. टोल पर पहुंचते ही टोल कर्मी ने उनसे टोल के पैसे मांगे तो एक युवक हाथ में चमचमाती हुई पिस्टल लेकर गाड़ी से उतरा. पिस्टल देखते ही टोल कर्मी घबराकर पीछे हट गए और आरोपी युवक टोल के बूम बैरियर को हटाते हुए गाड़ी लेकर चलते बने.
उन युवकों के जाते ही टोल कर्मियों ने अपने अधिकारियों और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस टीम ने जब सीसीटीवी चेक किया तो उन्हें गाड़ी का नंबर दिख गया. इस नंबर के आधार पर पुलिस टीम ने रात में गाड़ी मालिक का पता निकाला और युवकों को उनके घर से ही दबोच लिया. लेकिन पुलिस की टीम उस वक्त हैरत में पड़ गई जब उन्होंने घटना में इस्तेमाल पिस्टल चेक की तो वह पिस्टल असली ना होकर बस एक लाइटर निकला.
गिरफ्तार युवकों की पहचान पंजाब के कशिश लाम्बा और करनाल के रहने वाले मोहित के तौर पर हुई है. मोहित गुरुग्राम के एक स्कूल में टीचर के तौर पर कार्यरत है तो वही कशिश लाम्बा एमबीए की पढ़ाई करने के साथ गुरुग्राम की ही एक कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा है.
पुलिस का कहना है कि वो इन युवकों की कुंडली खंगाल रहे हैं हालांकि, अब तक उनके खिलाफ कोई पुराना केस नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्यवाई कर रही है. शराब के नशे में कशिश और मोहित ने जिस वारदात को चाहे-नचाहे अंजाम दिया है, उसकी वजह से दोनों सलाखों के पीछे पहुंच गए.
ग्रेटर नोएडा: बस कंडक्टर को गोली मारी, रूपयों से भरा बैग छीना
ग्रेटर नोएडा में बदमाश ने यात्रियों से भरी बस में कंडक्टर को गोली मार कर रूपयों से भरा बैग छीन फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कंडक्टर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस लूट और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात कर रही है. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से बुलंदशहर जा रही थी. बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश लाल कुंआ से बस में सवार हुआ था. बस जैसे ही दादरी थाने के चिटेहरा गांव पहुंची, बदमाश ने उतरने के लिए सुनसान इलाके में बस रुकवाई और उतरते वक्त कंडक्टर का बैग छीनने लगा. कंडक्टर ने इसका विरोध किया तो बदमाश ने कंडक्टर के पैर में गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर पीछे आ रहे अपने साथी की बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.
पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है और उन्हें आरोपियों के बारे में सुराग भी मिल गया है. हालांकि, इस वारदात ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही है.
हिमांशु मिश्रा