मुंबईः फिल्म में काम देने के बहाने डायरेक्टर ने की रेप की कोशिश, अरेस्ट

मुंबई में एक डायरेक्टर ने फिल्म में काम देने के बहाने युवती के साथ रेप करने की कोशिश की. युवती की शिकायत पर आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है

राहुल सिंह

  • मुंबई,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

मुंबई में एक डायरेक्टर ने फिल्म में काम देने के बहाने युवती के साथ रेप करने की कोशिश की. युवती की शिकायत पर आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 34 साल के डायरेक्टर ने 29 साल की युवती को फिल्म में काम दिलाने के बहाने माहिम रेलवे स्टेशन बुलाया था. दोनों ने साथ में शराब पी. युवती ने ज्यादा शराब पी ली थी. उसने डायरेक्टर से उसे घर छोड़ने के लिए कहा. मगर वह उसके मंसूबों से अनजान थी.

Advertisement

आरोपी डायरेक्टर उसे अपने घर ले गया. जहां उसने युवती के नशे में होने का फायदा उठाकर रेप करने की कोशिश की. युवती ने किसी तरह होश संभाला और शोर मचाना शुरू किया. पोल खुलने के डर से उसने युवती से कहा कि वह उससे प्यार करता है. युवती नहीं मानी तो उसने पीड़िता का कैरियर खत्म करने की धमकी दी.

आरोपी डायरेक्टर काफी नशे में था. इस दौरान अचानक उसे नींद आ गई. आरोपी के सोते ही पीड़िता ने अपने परिजनों को फोन किया. पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement