नोएडा: सेक्टर 16 के मेट्रो स्टेशन पर महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन पर एक महिला ने चलती मेट्रो के सामने कूदकर जान दे दी. दरअसल, मेट्रो जैसे ही स्टेशन पर आई तो पहले से वहां पर मौजूद महिला ने मेट्रो के आगे छलांग लगा दी. सब कुछ इतना जल्दी हुआ की मेट्रो के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाने की कोशिश की पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

Advertisement
शीतल श्रीवास्तव(मृतक महिला) शीतल श्रीवास्तव(मृतक महिला)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर- 16 मेट्रो स्टेशन पर एक महिला ने चलती मेट्रो के सामने कूदकर जान दे दी. दरअसल, मेट्रो जैसे ही स्टेशन पर आई तो पहले से वहां पर मौजूद महिला ने मेट्रो के आगे छलांग लगा दी. सब कुछ इतनी जल्दी हुआ की मेट्रो के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाने की कोशिश की पर तबतक बहुत देर हो चुकी थी.

Advertisement

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. मृतक महिला का नाम शीतल श्रीवास्तव बताया जा रहा है जो अपने पति देवेश श्रीवास्तव के साथ नोएडा के सेक्टर-22 में रहती थी. पुलिस के मुताबिक वो सेक्टर-16 स्थित प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी. शुक्रवार सुबह वो सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन पहुंची और यहां उसने कुछ देर तक मेट्रो ट्रेन के चलने का इंतजार किया. जैसे ही ट्रेन आई उसने ट्रैक पर छलांग लगा दी. ट्रेन की चपेट में आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मौके पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और महिला के परिजनों को घटना की सूचना दे दी. हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, जिसके वजह से पुलिस आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

आत्महत्या की इस घटना की वजह से मेट्रो सेवा आधे घंटे तक बाधित रही. ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन देर तक रुकी रही, जिसकी वजह से पीछे से आने वाली मेट्रो को सिग्नल क्लियर न मिल पाने की वजह से यात्रियों को परेशानी भी हुई. इस घटना की वजह से मेट्रो सेवाएं 20 मिनट से ज्यादा तक प्रभावित रहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement