छेड़छाड़ के बाद चलती ट्रेन से महिला को फेंका

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में बदमाशों के एक समूह ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ के बाद उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पीड़ित महिला को गंभीर हालत में बारासात प्रमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की घटना पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले की घटना

मुकेश कुमार

  • कोलकाता,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में बदमाशों के एक समूह ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ के बाद उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पीड़ित महिला को गंभीर हालत में बारासात प्रमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, हंसाबाद के लिए चलने वाली अंतिम लोकल ट्रेन में महिला सोमवार देर रात अकेले यात्रा कर रही थी. ट्रेन के हरोवा स्टेशन से निकलने के बाद बदमाशों के एक समूह ने महिला पर हमला किया. जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया. ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह महिला को घायल अवस्था में रेलवे पटरी के किनारे पाया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि लोगों ने महिला को घायल अवस्था में देखकर उसे नजदीकी हरोआ अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता के सिर और पैर में गंभीर चोटें लगी हैं. इसे देखते हुए बाद में उसे गंभीर हालत में बारासात प्रमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement