शादी का झांसा देकर किया रेप, मां बनने के बाद कर दिया इंकार

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकारा के सगे भतीजे पर एक युवती के यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना का सनसनीखेज आरोप लगा है. इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी समोद पैकरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के गृहनगर की घटना छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री के गृहनगर की घटना

मुकेश कुमार / सुनील नामदेव

  • रायपुर,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकारा के सगे भतीजे पर एक युवती के यौन शोषण और मानसिक प्रताड़ना का सनसनीखेज आरोप लगा है. इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी समोद पैकरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह घटना गृहमंत्री के गृहनगर सूरजपुर की है. पीड़िता ने गृहमंत्री के भतीजे पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस मामले की शिकायत लेकर युवती थाने गई थी, लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी गई. आखिर में पीड़ित युवती सरगुजा रेंज के आईजी से मिली. उनके निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई.

पीड़ित युवती ने बताया कि समोद पैकरा पिछले चार साल से उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में था. वह जब साल 2014 में सूरजपुर के चेंद्रा के हाई स्कूल में पढ़ रही थी, तभी उनकी जान-पहचान हुई और दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. लंबे समय तक दोनों पति-पत्नी की तरह रहे. उससे उसने एक बेटी को भी जन्म दिया है.

बेटी होने के बाद पीड़िता ने आरोपी पर शादी के दबाव बनाना शुरू किया, तो वह टालने लगा. वह उसे नाबालिग होने की बात कहकर बाद में शादी करने का झांसा देने लगा. पीड़िता जब उसकी चाल समझ गई, तो उसने सूरजपुर के चेंद्रा पुलिस चौकी में जाकर समोद के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई, लेकिन गृहमंत्री के कारण FIR दर्ज नहीं हो सकी थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि समोद ने किसी दूसरी लड़की से शादी भी कर ली है. सूरजपुर के एसपी जी.एस जायसवाल के मुताबिक FIR दर्ज होने के बाद जांच की प्रक्रिया जारी है. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है. मेडिकल रिपोर्ट मिलते ही आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement