नोएडाः महिलाओं ने शराब की दुकान पर बोला धावा, पेटियों में लगाई आग

यूपी का नोएडा सोमवार शाम महिलाओं की हुंकार से गूंज उठा. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने नोएडा सेक्टर-49 के बरौला गांव में शराब की एक दुकान पर धावा बोल दिया. गुस्साई महिलाओं ने शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और शराब की पेटियों में आग लगा दी.

Advertisement
महिलाओं ने शराब की पेटियों में आग लगा दी महिलाओं ने शराब की पेटियों में आग लगा दी

हिमांशु मिश्रा

  • नोएडा,
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

यूपी का नोएडा सोमवार शाम महिलाओं की हुंकार से गूंज उठा. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने नोएडा सेक्टर-49 के बरौला गांव में शराब की एक दुकान पर धावा बोल दिया. गुस्साई महिलाओं ने शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और शराब की पेटियों में आग लगा दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम तकरीबन 6 बजे बरौला स्थित शराब की दुकान में काफी भीड़ थी. इसी दौरान तकरीबन 40-50 महिलाओं का एक समूह वहां पहुंचता है. उनके साथ कुछ पुरूष भी थे. महिलाओं ने वहां पहुंचते ही दुकान के अंदर रखी शराब की पेटियों को बाहर फेंकना शुरू कर दिया.

Advertisement

महिलाओं के गुस्से को देखते हुए सेल्समैन दुकान से बाहर आ गए. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा होने लगी. गुस्साई महिलाओं ने बाहर फेंकी गई शराब की पेटियों में आग लगा दी. महिलाओं का आरोप था कि इस दुकान पर देर रात तक शराब बिकती है, जिसकी वजह से उनके पति रात में शराब पीकर घर आते हैं और उनके साथ मार-पीट करते हैं.

सेल्समैन ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही महिलाएं वहां से निकल गईं. पुलिस ने दुकान के सेल्समैन संजय की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 9 नामजद और तीन दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस केस में 6 लोगों को हिरासत में लिया है. अन्य नामजद लोगों की तलाश में दबिश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement