बंगलुरु में सरेआम लड़की से छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई वारदात

बंगलुरु में एक लड़की के साथ उसके हॉस्टल के बाहर ही सरेआम छेड़छाड़ की गई. इस वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं और पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
सरेआम लड़की से छेड़छाड़ सरेआम लड़की से छेड़छाड़

सुरभि गुप्ता

  • बंगलुरु,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का हब कहे जाने वाले बंगलुरु में एक डरा देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपने हॉस्टल के बाहर खड़ी एक लड़की के साथ सरेआम छेड़छाड़ की गई. जानकारी के मुताबिक इस वारदात को दो दिन पहले अंजाम दिया गया.

हिरासत में एक शख्स
मीडिया में दिखाई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस पीड़िता के पीजी शिकायत दर्ज करने पहुंची. इस केस में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है और अब पीड़िता को आरोपी की पहचान करनी है.

Advertisement

हॉस्टल के बाहर फोन पर कर रही थी बात
साउथ बंगलुरु के डीसीपी का कहना है कि यह घटना शनिवार की रात 9 बजकर 51 मिनट की है. पीड़िता काम के बाद अपने पीजी लौटकर बाहर ही फोन पर बात कर रही थी. तभी आरोपी उसे पकड़कर पास के निर्माणाधीन बिल्डिंग ले गया और छेड़छाड़ की.

पीड़िता ने कहा है कि वह आरोपी को देखकर उसकी पहचान कर सकती है और आरोपी को सजा मिलनी चाहिए.

पीड़िता और पुलिस के अलग बयान
पीड़िता के मुताबिक वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गई थी, पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. दूसरी तरफ पुलिस कह रही है कि पीड़िता खुद शिकायत दर्ज कराने अब तक नहीं आई है और उसे घटना की जानकारी मीडिया से मिली.

मदद के लिए नहीं पहुंचे लोग
सीसीटीवी में कैद तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि आरोपी लड़की को जबरदस्ती उठाकर ले जा रहा था. जब आरोपी लड़की को उठा रहा था, तो लड़की ने शोर मचाया था, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement