महिला को सम्मोहित करके दिनदहाड़े लूटी ज्वैलरी

दिल्ली के वीआईपी इलाके गोल मार्केट के काली वाड़ी मार्ग के पास में दिनदहाड़े एक महिला को सम्मोहित कर उसकी ज्वैलरी लूटने की वारदात सामने आई है. पीड़िता दवा लेने मेडिकल शॉप पर जा रही थी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नार्थ एवेन्यू थाने में केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
दिल्ली के गोल मार्केट में हुई वारदात दिल्ली के गोल मार्केट में हुई वारदात

मुकेश कुमार / अनुज मिश्रा

  • ,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

दिल्ली के वीआईपी इलाके गोल मार्केट के काली वाड़ी मार्ग के पास में दिनदहाड़े एक महिला को सम्मोहित कर उसकी ज्वैलरी लूटने की वारदात सामने आई है. पीड़िता दवा लेने मेडिकल शॉप पर जा रही थी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नार्थ एवेन्यू थाने में केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, गोल मार्केट के काली वाड़ी मार्ग के पास केन्द्रीय आवासिय परिसर में रहने वाली महिला अपने बच्चे की दवा लेने के लिए केमिस्ट शॉप पर जा रही थी. रास्ते मे दो लोग खुद को दिल्ली पुलिस का बताकर उसको एक शख्स के पास ले गए. उसने आईकार्ड दिखाते हुए खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया.

Advertisement

उस फर्जी पुलिसवाले ने महिला से कहा कि वह अपना ज्वैलरी उतारकर अपने पर्स में रख ले. इसके बाद उसको सम्मोहित करके उन लोगों ने उससे ज्वैलरी लूट ली. महिला को जब होश आया, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement