महिला ठग कॉलोनाइजर बन लगाती थी चूना, सैकड़ों को बनाया शिकार

Advertisement
कोलोनाइजर बन सैकड़ों लोगों को ठग चुकी महिला गिरफ्तार कोलोनाइजर बन सैकड़ों लोगों को ठग चुकी महिला गिरफ्तार

सुनील नामदेव / आशुतोष कुमार मौर्य

  • रायपुर,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक शातिर महिला ठग पकड़ी गई है, जो कॉलोनाइजर बनकर लोगों को लाखों का चूना लगा चुकी है. ठगे गए लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के एक साल के अंदर रायपुर पुलिस ने इस महिला ठग को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, शातिराना अंदाज में यह महिला ठग कभी कॉलोनाइजर बन जाती तो कभी होम प्रोजेक्ट की डायरेक्टर. यह महिला दूसरों के हाउसिंग प्रोजेक्ट को इतनी सफाई से अपना बताती थी कि ग्राहकों को जरा भी शक नहीं होता था. महिला ठग को बैंक फायनेंस से लेकर मासिक किश्तों और रजिस्ट्री की भी अच्छी खासी जानकारी थी.

Advertisement

महिला की ठगी का शिकार हुए लोगों का कहना है कि महिला इतनी शातिर है कि जिन लोगों ने उसे नकद में पेमेंट किया, वे जब अपना पैसा वापस मांगने लगे तो उसने उन्हें उन्हें जबरन उगाही का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी दे डाली.

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ठग ने अब तक सैकड़ों लोगों को 50 लाख से अधिक का चूना लगा चुकी है. पुलिस ने बताया कि अनुराधा सोनी नाम की आरोपी महिला सस्ते मकान का ऑफर देकर ग्राहकों को बुलाती और फिर उनसे फ्लैट दिलाने के बहाने मोटी रकम ठग लिया करती थी.

जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला ने मैग्नेटो मॉल में ARB बिल्डर्स नाम से अपना ऑफिस भी खोल रखा था. आरोपी महिला ग्राहकों को दूसरे बिल्डरों के प्रोजेक्ट दिखाती और उनसे एडवांस ले लेती. ठगी के शिकार हुए लोग जब उसके दफ्तर के चक्कर लगाने लगे तो उसने अपना दफ्तर ही बंद कर दिया.

Advertisement

2012 से लोगों को ठग रही इस महिला के खिलाफ पुलिस को कई शिकायतें मिलीं. लिहाजा पुलिस ने इस शातिर ठग को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू किया और ग्राहक बनकर महिला ठग के पास पहुंची. पुलिस ने पहले महिला ठग के मैनेजर को गिरफ्तार किया. फिर मैनेजर की मदद से आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement