चाकूबाज चोरनी CCTV में कैद, बैंक में ब्लेड मारकर उड़ाए 40 हजार

महमदपुर के रहने वाले नरेंदर पैसे निकालने बैंक आए हुए थे. उन्होंने पैसे निकाल भी लिए, लेकिन बैंक के अंदर ही मौजूद शातिर चाकूबाज चोरनी ने उनके सारे पैसे उड़ा लिए.

Advertisement
बैंक से पैसे चुराकर भागती चोरनी बैंक से पैसे चुराकर भागती चोरनी

सतेंदर चौहान / आशुतोष कुमार मौर्य

  • सोनीपत,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

हरियाणा के सोनीपत में बैंक के अंदर एक व्यक्ति से खुलेआम ब्लेड मारकर 40 हजार रुपये चोरी करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. चाकूबाज चोरनी की पूरी करतूत बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मामला सोनीपत के गोहाना में पंजाब नेशनल बैंक का है. गोहाना के ही महमदपुर के रहने वाले नरेंदर पैसे निकालने बैंक आए हुए थे. उन्होंने पैसे निकाल भी लिए, लेकिन बैंक के अंदर ही मौजूद शातिर चाकूबाज चोरनी ने उनके सारे पैसे उड़ा लिए.

घटना का पता लगते ही बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बैंक मैनेजर ने फौरन पुलिस को इत्तला दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित सहित कई लोगों के बयान दर्ज किए. लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो असली चोर का पता चल गया.

पीड़ित के मुताबिक, वह गोहाना के बरोद रोड पर रेती-रेड़ी की दुकान चलाता है. उसे किसी के 40 हजार रुपये देने थे और पैसे निकालने के लिए ही वह बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक गया हुआ था. बैंक से पैसे निकालने के बाद गिनकर उसने अपने थैले में रख भी लिए.

Advertisement

इस बीच वह अपने बंद पड़े एटीएम कार्ड के बारे में एक काउंटर पर पूछताछ करने लगा. इसी बीच शातिर चोरनी ने चाकू से उसका थैला बड़ी सफाई से एक झटके में काट डाला और सारे पैसे लेकर गायब हो गई.

थैले में से पैसे गायब देख विरेंदर ने बैंक के गार्ड व मैनेजर को सूचित किया. बैंक का गेट बंद कर बैंक में लगे सीसीटीवी में देखा तो एक लड़की ने उसके थैले को ब्लेड उसके पैसे निकालने के बाद फरार हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement