अधेड़ को महिला से छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, लात-घूंसे से हुई पिटाई

साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम पर बीते गुरुवार को एक महिला ने एक मनचले को जमकर पीटा. महिला को इस मनचले पर इतना गुस्सा था कि थप्पड़ और घूंसों से खूब पिटाई की.

Advertisement
अधेड़ को पीटते लोग अधेड़ को पीटते लोग

तनसीम हैदर / अजीत तिवारी

  • गाजियाबाद,
  • 23 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके से एक अधेड़ द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. यहां एक अधेड़ शराब के नशे में महिला से छेड़छाड़ कर रहा था. इसी दौरान महिला ने वहां से जा रहे लोगों की मदद से छेड़छाड़ कर रहे अधेड़ को सरेआम लात और घूंसे से जमकर पीटा. हालांकि, लोगों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

मामला थाना साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के माल गोदाम का है. दरअसल, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास माल गोदाम पर बीते गुरुवार को एक महिला ने एक मनचले को जमकर पीटा. महिला को इस मनचले पर इतना गुस्सा था कि थप्पड़ और घूंसों से खूब पिटाई की.

बताया जा रहा है कि, इस महिला को ये मनचला शराब के नशे में काफी देर से परेशान कर रहा था. जब इस मनचले ने महिला को ज्यादा परेशान किया तो महिला ने पास से गुजर रहे युवकों की मदद से इस मनचले को पकड़ लिया और अन्य युवकों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी.

इस दौरान, पिटने के बाद भी मनचला वहां के लोगों को धमकी देता रहा. उसने पास पड़े पत्थर से भी मारने की कोशिश की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement