लव मैरिज का खौफनाक अंत, बीवी के हत्यारे को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

झारखंड के साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर में एक लव मैरिज का खौफनाक अंत होने से इलाके में सनसनी फैल गई. यहां पहले तो लव मैरिज की वजह से लड़की के भाई की हत्या हुई. इसके एक साल के बाद ही पति-पत्नी में तलाक हो गया. इसके बाद में पत्नी की पति ने हत्या कर दी, तो लोगों ने पति को पीट-पीटकर मार डाला.

Advertisement
झारखंड के साहेबगंज जिले में हुई वारदात झारखंड के साहेबगंज जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • रांची,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

झारखंड के साहेबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर में एक लव मैरिज का खौफनाक अंत होने से इलाके में सनसनी फैल गई. यहां पहले तो लव मैरिज की वजह से लड़की के भाई की हत्या हुई. इसके एक साल के बाद ही पति-पत्नी में तलाक हो गया. इसके बाद में पत्नी की पति ने हत्या कर दी, तो लोगों ने पति को पीट-पीटकर मार डाला.

Advertisement

दैनिक भास्कर के अनुसार, जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर में मायके में रह रही शैली बीबी की शनिवार की रात घात लगाकर पति असादुल और उसके बड़े भाई सद्दाम शेख ने चाकू से गला काटकर कर हत्या कर दी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव छोड़कर भाग रहे पति को पीट-पीटकर मार डाला, जबकि भैंसुर वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा.

इस घटना से छह दिन पहले ही पति और पत्नी के बीच तलाक हुआ था. पति और उसके बड़े भाई द्वारा 28 जुलाई 2015 को पत्नी के भाई की हत्या में पत्नी द्वारा सुलह करने से इंकार बताया जाता है. इस घटना की सूचना पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल राजमहल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, साल 2014 में शैली ने गांव के ही असादुल से लव मैरिज किया था. इसका शैली के भाई ने विरोध किया. इसकी वजह से 28 जुलाई, 2015 को उसको घर पर बुलाकर असादुल और सद्दाम शेख ने हत्या कर दी. लड़की के घर वालों ने पति और भैंसुर के खिलाफ राजमहल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला कोर्ट में चल रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement