UP: दलित लड़की की शादी में पानी सप्लाई से किया इनकार, FIR

दलित परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर स्थानीय पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करता तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाएंगे.

Advertisement
दलित के घर शादी में पानी सप्लाई से इनकार दलित के घर शादी में पानी सप्लाई से इनकार

आशुतोष कुमार मौर्य

  • एटा,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा में दलितों के साथ भेदभाव का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पानी की सप्लाई करने वाले एक कारोबारी पर एक दलित के यहां शादी समारोह में पानी का टैंकर भेजने से इनकार करने का मामला सामने आया है.

दलित परिवार के एक सदस्य ने बताया कि आरोपी वाटर सप्लायर के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है. इतना ही नहीं दलित परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर स्थानीय पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करता तो वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाएंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता परिवार के यहां लड़की की शादी थी. अपनी शिकायत में दलित परिवार ने कहा कि पानी सप्लाई करने वाले ने उनके यहां शादी समारोह में पानी देने से मना कर दिया, क्योंकि वे दलित हैं.

दलित परिवार ने बताया कि जब वे पानी की सप्लाई करने वाले के यहां गए तो उन्हें हैरानी हुई, क्योंकि सप्लायर ने उनके घर पानी भेजने से इनकार कर दिया. जानकारी के मुताबिक, सप्लायर ने इसके पीछे अजीब सी वजह भी बताई.

सप्लायर ने कहा कि अगर वह उनके घर पानी सप्लाई करता है तो इलाके के सवर्ण उससे पानी लेना बंद कर देंगे. अब पीड़ित परिवार ने मांग की है कि आरोपी सप्लायर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा इस तरह की घटना दूसरे दलित परिवारों के साथ भी दोहराई जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement