दिल्लीः स्कूल में चौकीदार का मर्डर, CCTV में दिखे संदिग्ध लड़का-लड़की

दिल्ली के एक स्कूल परिसर में चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई. चौकीदार की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर चौकीदार की कर दी गई हत्या ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर चौकीदार की कर दी गई हत्या

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

दिल्ली के एक स्कूल परिसर में चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई. चौकीदार की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिल दहला देने वाली घटना दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, इलाके के नव भारती पब्लिक स्कूल में चौकीदार (तकरीबन 35 वर्ष) की लाश मिली है. चौकीदार के पास पड़ी ईंट और पत्थरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन्हीं से पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है.

Advertisement

जांच अधिकारियों ने बताया कि हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामले की जांच में जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें पड़ोस में रहने वाले एक लड़का और लड़की नजर आए. पुलिस उन्हीं दोनों पर हत्या का शक जता रही है. फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement