विवेक तिवारी हत्याकांड: पुलिसकर्मियों को भड़काने वाला शख्स गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, विवेक तिवारी कांड के बाद से ही इस शख्स ने वीडियो मैसेज जारी करके पुलिसवालों को भड़काने का काम शुरू कर दिया था. जिसके बाद हालात बिगड़ते गये और पुलिसकर्मियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध किया था.

Advertisement
अपनी पत्नी के साथ मृतक विवेक तिवारी (फाइल फोटो) अपनी पत्नी के साथ मृतक विवेक तिवारी (फाइल फोटो)

परमीता शर्मा / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद सिपाहियों को पुलिस अधिकारियों को खिलाफ भड़काने, काला फीता बांधकर विरोध करने और अनुशासनहीनता के लिए उकसाने के आरोप में सिपाहियों के कथित संगठन के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स का नाम सुबोध यादव है. पुलिस ने सुबोध को यूपी के मैनपुरी जिले से पकड़ा है.

पुलिस के मुताबिक, विवेक तिवारी कांड के बाद से ही इस शख्स ने वीडियो मैसेज जारी करके पुलिसवालों को भड़काने का काम शुरू कर दिया था. जिसके बाद हालात बिगड़ते गये और पुलिसकर्मियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध किया था. साथ ही विरोध के स्वर भी मजबूत होने लगे थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुबोध ने ही सभी पुलिसवालों को सोशल मीडिया के जरिये भड़काने का काम किया था.

Advertisement

साल 2011 में बर्खास्त सिपाही सुबोध यादव को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि आखिर इस मामले में कौन-कौन उसका साथ दे रहा था.

बता दें कि 29 सितंबर की रात ऐप्पल कंपनी में अधिकारी विवेक तिवारी अपनी कलीग सना के साथ अपनी एक्सयूवी से जा रहे थे. रास्ते में सिपाही प्रशांत चौधरी ने उनकी कार पर गोली चला दी जो सीधे विवेक के चेहरे पर लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद भारी बवाल मचने पर हत्यारोपी सिपाही प्रशांत चौधरी और संदीप पर मुकदमा दर्ज किया गया और दोनों को जेल भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement