कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे को मार गिराया है. विकास दुबे के एनकाउंटर पर शहीद जितेंद्र के पिता तीर्थ पाल सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस के हौसले और जज्बे की तारीफ की. मैंने CM योगी आदित्यनाथ के आंखों में क्रोध और उनकी छाती में धधकती हुई ज्वाला को देखा, तो लग गया कि इंसाफ मिलेगा.
आजतक से खास बातचीत करते हुए शहीद जितेंद्र के पिता तीर्थ पाल सिंह ने कहा कि जब मैं बेटे की लाश लेने गया तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझसे सिर्फ दो शब्द पूछे थे. उनकी आंख में क्रोध और छाती में धधकती हुई ज्वाला को मैंने देखा था, फिर मैंने अपनी पत्नी को सांत्वना देते हुए कहा कि अब योगी जी इसका काम कर देंगे.
कैसे मारा गया 5 लाख का इनामी विकास दुबे? कानपुर पुलिस ने बताई पूरी कहानी
शहीद जितेंद्र के पिता तीर्थ पाल सिंह ने कहा कि मुझे सीएम योगी आदित्यनाथ के क्रोध को देखकर विश्वास था कि हमें इंसाफ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके ज्यादा बड़ी कार्रवाई उन लोगों पर होनी चाहिए, जिन्होंने विकास दुबे की मदद की थी. विकास दुबे का चैप्टर क्लोज होने के बाद इन लोगों को भूलना नहीं चाहिए.
Vikas Dubey encounter: मारा गया गैंगस्टर, UP एसटीएफ ने कानपुर में किया ढेर
आजतक से बात करते हुए शहीद के पिता तीर्थ पाल सिंह ने कहा कि हमारे गांव में कोई भय का माहौल नहीं है. पूरा परिवार पहले भी नहीं डरता था और आज भी नहीं डरता है. हम अपने बेटे को निडर बनाते हैं. एक बेटे को रोजगार मिल गया था. अब बाकी बचे दो बेटों ने भी कहा कि मैं कहीं भी नौकरी करने के लिए तैयार हूं.
बीच सड़क पर गाड़ी पलटी, हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था विकास दुबे
गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या करने वाले विकास दुबे का आज एनकाउंटर कर दिया गया है. उसे उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था. तभी वह पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में उसको मार गिराया गया.
aajtak.in