कालाहांडी: नौकरी मांगने आए मजदूरों ने वेदांता के सुरक्षाकर्मी को जिंदा जलाया

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कंपनी प्रशासन से लोग बात करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस और ओआईएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज किया. इससे हिंसा भड़क गई. इसमें दानी बत्रा नाम के एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

Advertisement
ओडिशा के कालाहांडी जिले में वेदांता के एल्युमिनियम प्लांट के बाहर आग लगा दी. ओडिशा के कालाहांडी जिले में वेदांता के एल्युमिनियम प्लांट के बाहर आग लगा दी.

आदित्य बिड़वई

  • कालाहांडी ,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

ओडिशा के कालाहांडी जिले में स्थित वेंदाता लिमिटेड के एल्युमिनियम प्लांट के बाहर नौकरी की मांग करने आए प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 30 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ) के एक सुरक्षाकर्मी को कमरे में बंद किया और बाहर से आग लगा दी. इससे सुरक्षाकर्मी की जिंदा जलने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान दानी बत्रा और सुजीत कुमार मिंज के तौर पर हुई है. मृतक दानी प्रदर्शनकर्ता थे जबकि सुजीत कुमार मिंज ओआईएसएफ के जवान थे.  फिलहाल इलाके में हालात तनावपूर्ण होने के कारण धारा 144 लागू कर दी गई है.

Advertisement

नौकरी की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी...

लांजीगढ़ स्थित वेदांता कंपनी के प्लांट के बाहर प्रदर्शनकारी धरना दे रहे थे. उनकी मांग थी की वेदांता के प्लांट शुरू होने की वजह से वो विस्थापित होंगे. इसलिए उन्हें संविदा पर नौकरी और बच्चों को पब्लिक स्कूल में मुफ्त शिक्षा दी जाए.

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कंपनी प्रशासन से लोग बात करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस और ओआईएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज किया. इससे हिंसा भड़क गई. इसमें दानी बत्रा नाम के एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

सुरक्षाकर्मी को जिंदा जला दिया...

एसपी ने बताया कि प्रदर्शनकारी हटने को तैयार नहीं थे. इसलिए लाठीचार्ज किया गया. इस बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने ने कम्युनिटी सेंटर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. उन्होंने बताया कि भीड़ ने सुरक्षाकर्मी सुजीत कुमार मिंज को एक कमरे में बंद कर दिया और उसमें आग लगा दी.

Advertisement

बीजेपी ने बोला ओड़िसा सरकार पर हमला...

अब इस घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया है. ओडिशा भाजपा इकाई ने सुरक्षाकर्मियों द्वारा मजदूरों पर किए गए हमले पर दुख जताया. वहीं, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दो लोगों की मौत के पीछे राज्य सरकार और ओड़िसा पुलिस को जिम्मेदार बताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement