वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में मंदी-चिदंबरम को ठहराया जिम्मेदार

मृतक का नाम बिजन दास है और उनकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. सुसाइड नोट में बिजन दास ने देश में मंदी के लिए पी चिदंबरम के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

  • मंदी को वजह बताते हुए वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने की आत्महत्या
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी, 4 पन्ने का सुसाइड नोट मिला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक होटल में आत्महत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आर्थिक तंगी से परेशान होकर वायुसेना के पूर्व कर्मचारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक ने जान देने की वजह देश में मंदी और भ्रष्टाचार को बताया है. साथ ही उसने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को इन हालात का जिम्मेदार ठहराया है. मृतक के पास से चार पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने घरवालों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

मृतक का नाम बिजन दास है और उनकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. सुसाइड नोट में बिजन दास ने देश में मंदी के लिए पी चिदंबरम के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने अपने गायक बेटे के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही जिला प्रशासन से आग्रह किया कि शव को प्रयागराज में ही दफना दिया जाए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बिजन दास 6 सितंबर को किसी काम से असम से प्रयागराज पहुंचे. वह यहां के खुल्दाबाद इलाके में बने प्रयाग होटल में रुके. बिजन दास प्रयाग होटल के कमरा नबंर 214 में ठहरे थे. रात तक उन्हें कमरे में जाता देखा गया, लेकिन सुबह वो अपने कमरे से नहीं निकले. होटल के वेटर ने भी उन्हें सोया हुआ समझकर नहीं जगाया. फिर उसने शाम को होटल के मैनेजर को बताया और कूलर के पीछे से देखा तो उसे पंखे से लटकी हुई लाश दिखी.

Advertisement

आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की तो 4 पेज का सुसाइड नोट मिला. बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम अभी तिहाड़ जेल में हैं. INX मीडिया मामले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 19 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है.

पीएम मोदी से मांगी मदद

उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि पीएम मोदी, मैं कभी भी आत्महत्या करना नहीं चाहता था. मैं मजबूर हूं. सबको खुश करने की चाह में किसी को भी खुश नहीं रख पाया. मैं अपने बेटे के लिए भी कुछ नहीं कर पाया. मैं उसको एक अच्छा बचपन भी नहीं दे पाया. मैं उसके लिए घर तक नहीं बनवा पाया. मैं ना तो देश के लिए और ना ही अपने परिवार के लिए काम लायक हूं. मेरा बेटा एक अच्छा गायक है. पैसे की कमी के कारण मैं उसको स्टेज नहीं दे पाया. उसका नाम विवेक है. मेरे बेटे की मदद करें. मुझे पता है आपके (पीएम मोदी) सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन फिर भी आप मेरे बेटे की मदद करें. उसने मुझसे कुछ नहीं मांगा. मोदी जी अब मेरा बेटा मजबूर है. उसकी शारीरिक स्थिति भी ठीक नहीं है. अब मैं भी नौकरी नहीं कर सकता. मैं अपने बेटे की मदद कैसे करूं. मैं इस उम्मीद में आत्महत्या कर रहा हूं कि आप मेरे बेटे की मदद करेंगे. वह अच्छा गायक है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement